चल समारोह निकालकर मनाएंगे संत रविदास जयंती
सुसनेर। संत रविदास जयंती के अवसर पर कल शहर में पहली बार संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का लोकापर्ण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राेडमल नागर व विधायक राणा विक्रमसिंह रहेंगे। अध्यक्षता जिला कलेक्टर संजय कुमार करेंगे। मुख्य वक्ता जी एल गुवाटिया रहेंगे। इससे पूर्व मेघवाल समाजजनो द्वारा शहर के नरबदिया नाला क्षेत्र में स्थित श्री सूर्यवंशी रैदास मंदिर से चल समारोह निकाला जाएगा। जिसका समापन तहसील रोड पर एसडीएम कार्यालय के सामने बनाए जा रहे अम्बेडकर पार्क मेंं हाेगा। यहां दोपहर में बाबा साहब की प्रतिमा का लोकापर्ण समारोह में अतिथियों द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में दूर-दूर से मेघवाल समाज के पदाधिकारी शामिल होंगे तो वही मेघवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर भवानीशंकर वर्मा व प्रदेश सचिव पीरूलाल गायरी व अन्य लोगाे के द्वारा प्रचार-प्रसार करके व मुनादी करवाकर के अधिक से अधिक संख्या में प्रतिमा के लोकापर्ण समारोह में शामिल होने की अपील नगरवासीयों से की है। लोकापर्ण समारोह को लेकर शनिवार को प्रतिमा के समीप स्टील की रेलिंग लगाई गई है ताकि प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने व अनावरण करने में आसानी रहे। साथ ही पूरे अम्बेडकर पार्क में पांडाल लगाया गया है। नगर परिषद के सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा व मेघवाल समाज के पदाधिकारीयों की मौजूदगी में शनिवार को सारी तैयारीयों को अंतिम रूप दिया गया है। बता दें कि बाबा साहब की प्रतिमा लगाए जाने के अथक प्रयास मेघवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर बी एस वर्मा ने किये है। काफी परेशानियों का सामना करने के बाद भी संघर्ष जारी रखा। उसके बाद आज यह पहला ऐसा अवसर होगा। जिसमें शहर में सुंदर बाबा साहबी की प्रतिमा का अनावरण होगा।