बोर्ड पेर्टन पर शुरू हुई 9 वी और 11 वीं की वार्षिक परीक्षा, उत्कृष्ट स्कूल में 259 बच्चों ने दी परीक्षा
सुसनेर। मार्च में शुरू होने वाले बोर्ड परीक्षाओ को ध्यान में रखते हुएं हाेम कक्षाओं की परीक्षाएं पहले आयोजित कि जा रही है। जिसके चलते बुधवार से जिले समेत विकासखंड के सरकारी हायर सेकण्डरी स्कूलों में कक्षा 9 वी और 11 वीं के विद्यार्थीयों वार्षिक परीक्षाएं शुरू की गई है 12 फरवरी से शुरू हुई ये परीक्षाएं 28 से 29 फरवरी को समाप्त होगी। बुधवार को नगर के पुराना बस स्टेंड के समीप स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 9 और 11 वीं के 259 बच्चों ने परीक्षा दी। सुबह साढे 8 बजे से साढे 11 बजे तक आयोजित की गई इस परीक्षा में विद्यार्थीयों ने सामाजिक विज्ञान, फिजिक्स, व्यावसायिक अध्ययन, विज्ञान, गणित के मुल तत्व व अन्य विषयाें के पेपर हल किये। कक्षा 9 वीं के 128 में 115 बच्चों ने परीक्षा दी व 13 अनुपस्थित पाये गऐ तो वही कक्षा 11 वीं के 150 में 144 बच्चो ने परीक्षा दी और 6 अनुपस्थित रहे।