बॉडी बिल्डिंग खेल की नवीन कार्यकारिणी का गठन:अनिल खमोरा बने अध्यक्ष

आगर मालवा- नगर में बॉडी बिल्डिंग खेल के विकास ,विस्तार हेतु आगर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का सर्वानुमति से गठन किया गया है।राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्यप्रदेश,मुख्यालय उज्जैन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव,महासचिव अतिन तिवारी ,कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास की सहमति से गठन किया गया है।राज्य संगठन द्वारा आगर जिले को मान्यता प्रदान की गई।अध्यक्ष की कमान अनिल खमोरा,सचिव हेमंत गवली बनाये गए है। संरक्षक विधायक विक्रम सिंह राणा,एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेडे,डॉ संदीप चोपड़ा रहेंगे।परामर्शदाता चन्द्रशेखर घुघरिया,रफीक मुल्तानी,मनोज भावसार,अतुल शर्मा जबकि उपाध्यक्ष अली आमिर सैफी,गिरिराज अग्रवाल नलखेड़ा,इरशाद खान,मुर्तजा मुल्तानी,हेमंत गवली (सपा )कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र अजमेरा आगर,सहसचिव शुभम मित्तल सुसनेर,जय नारायण यादव बड़ागांव,पवन सागर,आमिर खान,मयंक कसेरा नियुक्त किये गए है।कार्यकारिणी सदस्य अकबर भाई जिम वाले कानड,सूरज गवली, रवि राठौर,आयुष सक्सेना रहेंगे।नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल खमौरा ने बताया कि आगामी समय में बॉडी बिल्डिंग खेल की प्रतिभाओं को तैयार करने हेतु प्रशिक्षण शिविर जिला,संभाग व राज्य स्तर के आयोजन आगर में आयोजित किए जाएंगे।ताकि राज्य,राष्ट्र स्तर की स्पर्धाओं में आगर के शरीर साधक जलवा दिखा सके।



Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया