भविष्यवाणी ..... दिल्ली के इतिहास में केजरीवाल हो जाएंगे अमर , भारतीय राजनीति में बढ़ जाएगा उनका कद ..... गुरु हस्ती कृपा से ..... ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की दिल्ली विधानसभा चुनाव के बारे में भविष्यवाणी .....           

भविष्यवाणी ..... दिल्ली के इतिहास में केजरीवाल हो जाएंगे अमर , भारतीय राजनीति में बढ़ जाएगा उनका कद ..... गुरु हस्ती कृपा से ..... ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की दिल्ली विधानसभा चुनाव के बारे में भविष्यवाणी .....           


वैसे तो राजनीतिक समीकरण चाहे कुछ भी कहता हो , लेकिन राजस्थान में अजमेर जिले में स्थित ब्यावर शहर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा के अनुसार इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 41 सीट से लेकर  51 सीटों तक या इससे अधिक सीटें  मिलती हुई नजर आ रही है , वहीं भाजपा को 17 सीटों तक या इसके आसपास सीटें मिलती हुई नजर आ रही है और शेष बची हुई सीटें कांग्रेस के खाते में जाती हुई नजर आ रही है , कहते हैं ज्योतिष में राहु ग्रह राजनीति का द्योतक है और राहु ग्रह ही व्यक्ति की सोचने एवं समझने की चाल को एवं कार्य करने के तरीके को बदल सकता है यानी राहु ग्रह लोगों को भ्रमित भी कर सकता है अर्थात दिल्ली में राहु ग्रह बीजेपी के द्वारा लाए गए CAA कानून को दिल्ली के लोगों की मानसिक स्थिति में बिठा गया तो दिल्ली के लोगों की मानसिकता बदल सकती है या फिर राहु ग्रह ईवीएम मशीन के वहां वोटिंग करते समय वोटरों की मानसिक स्थिति यानी उनकी मानसिकता बदल सकता है यानी ईवीएम मशीन के वहां इस तरह की प्रॉब्लम बन सकती है क्योंकि इस समय केवल बीजेपी को राहु ग्रह ही सपोर्ट कर सकता है ओर यदि ऐसा हुआ तो चुनाव परिणाम बिल्कुल ठीक उल्टा भी हो सकता है इसमें फिर आम आदमी पार्टी कम से कम 03 सीटें या अधिकतम 10 सीटें से ज्यादा नहीं ला पाएगी और बीजेपी बंपर सीटें लाकर इतिहास रच सकती है । ऐसी स्थिति 05 फरवरी 2020 से पहले तक बनती थी परंतु चुनाव आयोग द्वारा दी गई  तिथि 11 फरवरी 2020 की स्थिति और ग्रह गोचर के आकलन को देखते हुए ऐसा होना नामुमकिन लगता है , और 11 फरवरी की तिथि आम आदमी पार्टी को पूर्णतया सपोर्ट कर रही है यानी 05 फरवरी से पहले या 30 मार्च के बाद यदि दिल्ली में विधानसभा  चुनाव परिणाम आता तो बीजेपी को पूरा सपोर्ट मिलता और बीजेपी पूर्णतया जीतकर सरकार  बना लेती , और आम आदमी पार्टी को कम से कम 03 या अधिकतम 10 से ज्यादा सीटें ही आ पाती ।। क्योंकि 11 फरवरी 2020 का दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने का दिन है और यह तिथि आम आदमी पार्टी को पूर्णतया सपोर्ट करती हुई नजर आ रही है , इस तिथि के अनुसार बीजेपी के सारे कद्दावर नेता भले ही चुनाव प्रचार में क्यों ना कूद पड़े हो , लेकिन इसका सारा फायदा आम आदमी पार्टी को ही मिलता नजर आएगा , अब दिलवालों की दिल्ली के इतिहास में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के इतिहास में अमर हो जाएंगे और इससे केजरीवाल का कद देश की राजनीति में ओर बढ़ जाएगा ।। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को इस समय गुरु की महादशा चल रही और गुरु की महादशा में राहु की अंतर्दशा चल रही है चंद्रमा नवम भाव में नवमेश मंगल के साथ परिवर्तन योग में है और साथ ही उस पर पंचमेश गुरु की दृष्टि पड़ रही है यह दोनों ऐसे योग बन रहे हैं जो केजरीवाल को पुनः दुबारा सत्ता में लाकर खड़ा कर देंगे ।। इसके अलावा 05 नवंबर 2019 को सुबह सुबह 6:42 पर गुरु ग्रह का अपनी स्वग्रही राशि धनु राशि में प्रवेश करने के बाद भाजपा को उम्मीद के मुताबिक फायदा नहीं मिला है यानी झारखंड एवं महाराष्ट्र कि सता उनके हाथ से चली गई , यानी दो विधानसभा चुनावों में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है यह स्थिति 29 मार्च 2020 तक बनी रहेगी यानी 29 मार्च 2020 तक भाजपा को हर क्षेत्र में नुकसान उठाना पड़ सकता है यानी 30 मार्च 2020 को गुरु का मकर राशि में प्रवेश भाजपा को वापस हर क्षेत्र में फायदा देने लगेगा ।।।         


 एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा ,


21 , अब्बानी गली , मालियान चौपड़ के पास , नया बास , ब्यावर , जिला अजमेर  , राजस्थान ,   08769002100


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया