बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया
आगर-मालवा- इस वर्ष भी मालीखेड़ी रोड स्थित श्रीकृष्ण रतन एकेडमी स्कूल में सामाजिक संस्था रतन सोशल एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी एवं स्कूल प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल में अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। संस्था प्राचार्य विकास दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि केयर हॉस्पिटल से आई डॉक्टरों की टीम के द्वारा 388 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सपना पाठक, साक्षी अग्रवाल, शिवम देसाई एवं मनोहर सिंह पंवार सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।