615 करोड की पेयजल योजना को मिली वित्तीय स्वीकृति, आगर जिलें के 480 गांवो में पहुंचेगा कुंडालिया डेम का पानी
सुसनेर। आगर जिलें की चारो जनपदो के अन्तर्गत आने वाले 480 गांवो में पेयजल संकट के हल के लिए क्षेत्रिय विधायक राणा विक्रमसिंह के प्रयासों से प्रदेश सरकार ने क्षेत्र के कुंडालिया डेम से इन सभी गांवो में पानी पहुंचाने के लिए 615 करोड की परियोजना काे वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद अब जल्द से जल्द इस पेयजल आवर्धन योजना का भूमिपूजन समारोह आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुएं क्षेत्रिय विधायक राणा विक्रमसिंह ने बताया कि हर वर्ष गर्मी के मोसम में आगर जिलें के ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल संकट की स्थिति पैदा हो जाती है। जिससे निपटने के लिए शासन को अच्छी खासी मशक्कत भी करना पडती है। जिस वजह से उन्होने इस योजना को मंजुर कराने के भरसक प्रयास किये थे जिसके बाद शनिवार को भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मध्यप्रदेश जल निगम के संचालक मंडल की बैठक में कुंडालिया डेम से आगर जिलें के 480 गांवो में पेयजल पहुंचाने के लिए 615 करोड की योजना को वित्तीय स्वीकृति मिली है। इस बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह, पीएचई मंत्री सुखदेव सिंह पासे, मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती, अपर मुख्य सचिव वित्त अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एम. गोपाल रेड्डी, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव उपस्थित थे।