Posts

Showing posts from February, 2020

मुख्यमंत्री दो मार्च को जिले में 865.72 करोड़ के विकास कार्याें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे 

आगर-मालवा- प्रदेश सरकार की जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत तृतीय चरण में दो लाख रुपए तक के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण हेतु ‘‘किसान सम्मान सम्मेलन’’ तथा ‘‘865.72 करोड़ के विकास कार्याें के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम’’ जिला मुख्यालय पर आगामी दो मार्च, सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री  कमलनाथ के मुख्य आतिथ्य तथा नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री  जयवर्द्धन सिंह, लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग मंत्री  सज्जन सिंह वर्मा, जल संसाधन मंत्री  हुकुम सिंह कराड़ा, ऊर्जा मंत्री  प्रियव्रत सिंह, खेल एवं युवा कल्याण, उच्च शिक्षा विभाग मंत्री  जीतू पटवारी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन सुभाष यादव, विधायक सुसनेर राणा विक्रम सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा। समारोह पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर प्रातः 11 बजे से आरंभ होगा। 

जल संसाधन मंत्री  ने किया 41.22 करोड़ से अधिक की सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन

Image
आगर-मालवा- मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री  हुकुम सिंह कराड़ा ने आज 29 फरवरी शनिवार को आगर मालवा जिले के पाच गांवो में 41.22 करोड की लागत से बनने वाले पाच तालाबो का भूमिपूजन किया गया। जिसमें ग्राम भादवा, ग्राम गाता, ग्राम हड़ाई, ग्राम बरोठीकलां, ग्राम रलायती में सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन शामिल है ।   माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबु लाल यादव, एनएसयुआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेडे, प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक वीरेंद्र गोहिल, देवकरण गुर्जर दुर्गादास पालीवाल ,पिंटू जायसवाल ,नीलेश पटेल,बसंत भाटिया, शंकर सिंह गरबड़ा ,गुड्डू लाला ,रोजमेरी डंडेल,नारायण सिंह ,मोहनलाल आर्य ,अंकुश भटनागर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री कराडा ने कहा कि प्रदेश सरकार  गावों का सम्पूर्ण विकास चाहती है, इसी मंशा को साकार करने की दिशा में कदम उठा रही है। ग्रामीणों को सड़क, बिजली, पानी आदि सभी मूलभूत सुविधा मुहैया करान...

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस:जलचक्र मॉडल को मिला प्रथम पुरस्कार

Image
आगर-मालवा-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विवेकानंद नगर राणी सती मंदिर मार्ग स्थित  गुरुकुल स्कूल फॉर एक्सलेन्स में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि  दिनेश कुंभकार, पुष्पेंद्र गोड, दीपक शर्मा एवं नरेंद्र कुल्मी थे। अतिथियों द्वार बच्चों को विज्ञान की उपयोगिता समझाई गई एवं भविष्य में अग्रसर होने और अपने लक्ष्य को हासिल करने के आशीर्वाद के साथ मॉडल प्रदर्शनी के "जल चक्र मॉडल" को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना से किसानों को मिला फायदा, किसानों के चेहरो पर खुशी है 

Image
सुसनेर-हमारी सरकार वादें पूरी करने वाली सरकार है, हमने 2 लाख तक के कर्जमाफ करने का वादा किया था। जिसे हम जय किसान फसल ऋण माफी योजना के जरीये पूरा भी कर रहे है। इस याेजना से किसानो को लाभ पहुंचा है, यही वजह है कि आज यहा बैठे किसानों के चेहरो पर खुशी दिखाई दे रही है। किसानों को जल्द ही बीमें की राशि मिल जाएगी। पूरे मध्यप्रदेश में सबसे अधिक मुआवजा राशि आगर जिलें में बटी है। उक्त विचार शुक्रवार को स्थानीय कृषि उपज मण्डी में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुएं नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जयवर्धनसिंह ने कही। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुएं क्षेत्रिय विधायक राणा विक्रमसिंह ने कहां कि सुसनेर विधानसभा में 615 करोड की लागत से आगर जिलें के 480 गांवो में घर-घर तक पानी पहुंचेगा। साथ ही 2 मार्च को आगर में मुख्यमंत्री कमलनाथ मंच से 2 लाख तक की कर्जमाफी के प्रमाण पत्र बांटेंगे। विधानसभा में युवाओं को राेजगार देने के उद्देश्य से 3 हजार करोड के सोरऊर्जा प्लांट चोमा, पालडा व अन्य जगहो पर लगाए जाएंगे। उन्होने कहां कि 150 करोड रूपये की बीमा राशि कि...

जानिए वर्ष 2020 में कब मनेगी होली एवम कब होगा होलिका दहन

Image
होलिका दहन, होली त्योहार का पहला दिन, फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसके अगले दिन रंगों से खेलने की परंपरा है जिसे धुलेंडी, धुलंडी और धूलि आदि नामों से भी जाना जाता है। होली बुराई पर अच्छाई की विजय के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। होलिका दहन (जिसे छोटी होली भी कहते हैं) के अगले दिन पूर्ण हर्षोल्लास के साथ रंग खेलने का विधान है और अबीर-गुलाल आदि एक-दूसरे को लगाकर व गले मिलकर इस पर्व को मनाया जाता है।   भारत में मनाए जाने वाले सबसे शानदार त्योहारों में से एक है होली। दीवाली की तरह ही इस त्योहार को भी अच्छाई की बुराई पर जीत का त्योहार माना जाता है। हिंदुओं के लिए होली का पौराणिक महत्व भी है। इस त्योहार को लेकर सबसे प्रचलित है प्रहलाद, होलिका और हिरण्यकश्यप की कहानी। लेकिन होली की केवल यही नहीं बल्कि और भी कई कहानियां प्रचलित है। वैष्णव परंपरा मे होली को, होलिका-प्रहलाद की कहानी का प्रतीकात्मक सूत्र मानते हैं।उज्जैन के ज्योतिषचार्य पंडित दयानंद शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष 2020 की  होली पर बना है 3 ग्रहों का बहुत शुभ संयोग, श्रेष्ठ मुहूर्त में ही करें होली का पूजन, मिलेंग...

बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया 

Image
आगर-मालवा- इस वर्ष भी मालीखेड़ी रोड स्थित श्रीकृष्ण रतन एकेडमी स्कूल में सामाजिक संस्था रतन सोशल एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी एवं स्कूल प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल में अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।  संस्था प्राचार्य विकास दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि केयर हॉस्पिटल से आई डॉक्टरों की टीम के द्वारा 388 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सपना पाठक, साक्षी अग्रवाल, शिवम देसाई एवं मनोहर सिंह पंवार सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

मुख्यमंत्री आगर में बैजनाथ महादेव मंदिर के लिए 2 मार्च को करेंगे 5 करोड़ की घोषणा:प्रभारी मंत्री

Image
आगर-मालवा-प्रदेश सरकार की जय किसान ऋण माफी योजनान्तर्गत मंगलवार को आगर तहसील के कृषकों हेतु पुरानी कृषि उपज मंडी आगर में तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मंत्री सचिन सुभाष यादव के मुख्य आतिथ्य एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री तथा प्रभारी मंत्री जयवर्द्धनसिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मंत्री द्वय ने जय किसान ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण में आगर तहसील के 2848 किसानों को 18 करोड़ 64 लाख रुपए के ऋण माफी पत्रों के साथ किसान सम्मान पत्रों का वितरण किया गया। इसके साथ ही मंच से मंत्री द्वय द्वारा शासन की योजनान्तर्गत कृषक राधेश्याम पिता धुलाजी निवासी सालरी तथा मोहनलाल पिता पीरूलाल निवासी पिपलोन को ढ़ाई-ढाई लाख रुपए के अनुदान पर ट्रेक्टर स्वीकृत होने पर चाबी प्रदाय की गई। कृषक शम्भूसिंह पिता नवलसिंह थड़ौद को रोटावेटर पर 44 हजार रुपए का अनुदान प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है।  कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं भगवान बलराम का विधिवत् पूजन कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ...

मिस्टर MP-2020 ऑफिशियल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में आगर को प्रदेश में चतुर्थ स्थान

Image
आगर-मालवा-रविवार को म.प्र. बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में रतलाम में आयोजित मिस्टर MP-2020 ऑफिशियल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में आगर जिले की टीम ने भी भाग लिया । आगर जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल खमोरा ने बताया कि जिले से हेमंत गवली , चंगेज लाला,अरुण मालवीय, सोहेल लाला ,आबिद खान ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें चंगेज लाला ने 80 kg वर्ग में प्रदेश मे चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है।अन्य खिलाड़ियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया है।

सरस्वती ज्ञान मंदिर में आयोजित हुवा पुरुस्कार वितरण समाहरो

Image
आगर-मालवा। सोमवार को  सरस्वती ज्ञान मंदिर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। वर्ष भर विद्यालय में आयोजित हुई गतिविधियों में भाग लेकर सफलता हासिल करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन करने हेतु सोमवार को जब  शिल्ड व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया तो बच्चों के चेहरो पर मुस्कान देखते ही बनती थी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ विणा वादिनी के चित्र  पर माल्यापर्ण कर की गई। मुख्य अतिथि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवनारायण भिलाला  थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन शिक्षक विक्रम सिंह चौहान ने की। मुख्य वक्ता के रूप में योगाचार्य हरीश श्रीवास्तव उपस्थित थे। विशेष अतिथि बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक विश्वजीत सहायक उपनिरीक्षक संगीता शर्मा, विद्यालय प्रबंधन के सचिव दिनेशचंद्र दीक्षित ,हनुमान गढ़ी शाखा के प्राचार्य आंनद कश्यप मोजूद थे। आभार विनायक गार्डन शाखा के प्रधानाचार्य सतीश दीक्षित ने माना।

रासायनिक खाद के स्थान पर जैविक खाद बनाकर उपयोग में लाए:कर्षि मंत्री श्री यादव

Image
आगर-मालवा-प्रदेश सरकार की जय किसान ऋण माफी योजनान्तर्गत रविवार को जिले के बड़ौद तहसील प्रांगण में किसान सम्मेलन मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मंत्री सचिन सुभाष यादव के मुख्य आतिथ्य एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री तथा प्रभारी मंत्री  जयवर्द्धनसिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मंत्री द्वय ने जय किसान ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण में बड़ौद तहसील के 2690 किसानों को 18 करोड़ 35 लाख 62 हजार 413 रुपए के ऋण माफी पत्रों के साथ किसान सम्मान पत्रों का वितरण किया गया। इसके साथ ही मंच से 7 कृषकों को कृषि यंत्र हेतु के अनुदान पत्रों का वितरण किया गया। साथ शासन की योजनान्तर्गत अनुदान पर कृषक हरिसिंह पिता रामसिंह कडवाला को कम्बाईन हारवेस्टर हेतु 8 लाख रुपए, कृषक श्रवणसिंह पिता भगवान सिंह झलारा को रीपर कम बाईन्डर हेतु अनुदान दो लाख 50 हजार रुपए, बालूसिह पिता चंदरसिंह स्टाप कीपर 1 लाख 30 हजार रुपए के अनुदान स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री द्वय द्वारा माँ सरस्वती एवं भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं  दीप प्...

रेड क्रॉस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर  सुभाष सोशल ग्रुप ने किया  रक्त दान

Image
आगर मालवा- जिला चिकित्सालय में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर  सामाजिक संस्था सुभाष सोशल ग्रुप के तत्वाधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में नगर के 23 युवाओ द्वारा रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान को  बड़ावा देने पर सुभाष सोशल ग्रुप के अध्यक्ष सुशील जैन रामसिन्हा का सम्मान स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर रेड क्रॉस सोसाइटी एवं जिला चिकित्सालय द्वारा किया गया।रक्तदान शिविर में सुभाष सोशल ग्रुप के अध्यक्ष सुशील जैन रामसिन्हा, पीयूष मित्तल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय जैन (मारूबलडिया),पूर्व पार्षद भुरू टांक,अविनाश मुले, हितेश कुम्भकार  उपस्थित थे। रक्तदान  हेतु शाजापुर से आये डॉ. परमार व जिला चिकित्सल्य आगर के डॉ. शशांक सक्सेना का सराहनीय सहयोग रहा ।यह जानकारी सुभाष सोशल ग्रुप के हुसैन सैफ़ी ने दी।

मनकामनेश्वर में हुआ शिव पार्वती विवाह,निहारने पहुंचे श्रृद्धालु

Image
सुसनेर। हर- हर महादेव के जयघौष और तालियों की गूंज के बीच सिर पर लम्बी जटाएं, माथे पर भस्म का तिलक और हाथों में त्रिशूल उठाए, दुल्हा बन- जब भौलेनाथ झिलमिलाती आतिशबाजीयों और ढौल ढमाके के साथ पार्वतीजी को बिहाने के लिए शिव बारात लेकर मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। तो पूरा परिसर शिवमय हो गया। उधर मंदिर में समिति के द्वारा महादेव-पार्वतीजी को दुल्हा-दुल्हन के सजाया गया।  मंदिर में शिव बारात का इंतजार कर रहे श्रृद्धालुओं ने पलक पावडे बिछाकर पुष्पवर्षा से स्वागत किया। हल्दी की रस्म भी मंदिर में श्रद्धालुओं के द्वारा पूरी की गइ्र। परिसर में जैसे ही शिव पार्वती के विवाह की बेला आई तो श्रृद्धालु उत्साहित हो उठे जैसे ही शिवजी ने पार्वतीजी को वर माला पहनाई तो तालियो कि गडगडाहट और हर- हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गूंजायमान हो उठा। केलाशवासी भगवान भोले के ब्याह के साक्षी बनने के लिए शहरवासीयों के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधी भी शिव-बारात में शामिल हुएं। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के दिन आस्था से सराबोर यह नजारा दर्शनीय रहा। शिव बारात की शुरूआत ढोल-ढमाके के साथ स्थानीय रेस्ट हाऊस से की गई। ...

पुष्पक कालोनी में चल रही कथा मे हुआ रूक्मणी विवाह,कल पूर्णाहुति के साथ होगा समापन

Image
सुसनेर। उसका पता है जिसको, तुम उसका पता करो, मिल जाए अगर जो तुमको तो उसका पीछा करो, क्यों कि बगैर गुरू के आपको भगवान नहीं मिल सकते। यह बात कथा में भजन के माध्यम से कथावाचक पंडित सच्चिदानंद शर्मा ने श्रद्धालुओं को बताई। उन्होने कहां कि प्रभु के मिलन का मार्ग केवल गुरू की प्रशस्त्र कर सकता है। नगर के आगर रोड स्थित पुष्पक कालोनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में छठे दिन शनिवार को पंडित सच्चिदानंद शर्मा ने रूकमणी विवाह की कथा का वर्णन किया। पंडित शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के गुणों और उनकी सुंदरता पर मुग्ध होकर रूकमणी ने मन ही मन निश्चित किया कि वह श्रीकृष्ण को छोड़कर किसी को भी पति रूप में वरण नहीं करेगी। उधर, भगवान श्रीकृष्ण को भी इस बात का पता हो चुका था कि विदर्भ नरेश भीष्म की पुत्री रूकमणी परम रूपवती तो है ही, परम सुलक्षणा भी है। भीष्म का बड़ा पुत्र रुक्मणी भगवान श्री कृष्ण से शत्रुता रखता था। वह बहन रूकमणी का विवाह शिशुपाल से करना चाहता था। रुकमणी को जब इस बात का पता लगाए तो वह बड़ी दुखी हुई। उसने अपना निश्चय प्रकट करने के लिए एक ब्राह्मण को द्वारिका श्रीकृष्ण के पास भेजा और संद...

पुरुस्कार पाकर खिले बच्चों के चेहरे, मंच से दी देशभक्ति की प्रस्तुति

Image
सुसनेर। शनिवार को जमुनिया रोड स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में पुरस्कार वितरण व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वर्ष भर की गतिविधियों में भाग लेकर उच्च स्थान हासिल करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन करने हेतु जब प्रशस्त्री पत्रों के साथ शिल्ड, मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया तो बच्चों के चेहरो पर मुस्कान का ठिकाना नही रहा। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम मनीष जैन मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीसाबंदी पारसमली जैन ने की। मुख्य वक्ता के रूप में रिटायर्ड शिक्षक व गायत्री परिवार के दुर्गाप्रसाद सहारिया मौजूद थे। विशेष अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी सी गुप्ता, नवोदय के प्राचार्य डी पी रजक, बीईओ बालचंद बागरी, बीआरी के एल मालवीय, राधेश्याम दय्या, मुकेश हरदेनिया, राकेश बिकुन्दिया,आगर विद्यालय के प्राचार्य सतीश दिक्षित, हनुमान गढ़ी विद्यालय के प्राचार्य आनंद कश्यप, शाहीद खांन, मेहताबसिंह अलावा मोजूद थे। कार्यक्रम के दोरान 10 वीं कक्षा के बच्चों का दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया गया। वही सांस...

चहुंओर हर-हर महादेव की गुंज: भक्तों ने विभिन्न रूपों में किए महादेव के दर्शन

Image
सुसनेर। महादेव-पार्वती को समर्पित महाशिवरात्रि का दिन पूरी तरह से शिव भक्तों के लिए उत्साह भरा रहा। अलसुबह से ही शिवालयों में अनुष्ठान का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। चहुं और हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय, बोले शंभु, भोले नाथ की गुंज सुनाई दी। भक्तों ने अलग-अलग रूपों में महादेव के दर्शन किए। किसी भक्त ने जल चढाकर महादेव से प्रार्थना की तो किसी ने भजनों के माध्यम से भोले बाबा को प्रसन्न करने का प्रयास किया। जिस मंदिर में देखो उसमें भक्तों की भीड उमडी रही और हर भक्त के मन में बस एक ही तमन्ना की बाबा के दर्शन हो जाए। नगर के जल संसाधन विभाग स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर में श्री मनकामनेश्वर सेवा मंडल समिति के सदस्यों द्वारा महारूद्राभिषेक कर महाआरती की गई। उसके पश्चात दिन में महिला मंडल के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें एक से बढकर एक महादेव के भजनों की प्रस्तुति महिलाओं के द्वारा दी गई।  पंचदेहरिया में लगा मेला, दर्शन करने दूर-दूर से पहुंचे श्रृद्धालु महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर से 10 किलोमीटर दूर विध्याचंल पर्वत पर स्थित पंचदेहरिया महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन...

बाबा बैजनाथ के दरबार मे 1 लाख से ज्यादा भक्तो ने नवाया शीश:सजा सेहरा,देर शाम तक रही भीड़

Image
आगर मालवा- महाशिवरात्रि पर्व पर आज शुक्रवार को  बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने  दर्शन लाभ लेकर प्रसादी ग्रहण की ।सुबह से ही दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारे लगी हुई थी। नित्य दर्शनार्थी अल सुबह ही बाबा के दर्शन के लिए पहुच गए थे। प्रातः काल में कलेक्टर  संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह द्वारा गर्भ गृह में बाबा बैजनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की गई।  इसके पश्चात उनके द्वारा श्रद्धालुओं को खिचड़ी का वितरण किया गया।  सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने लंबी लंबी  कतारों में खड़े होकर बाबा बैजनाथ के  दर्शन किए । दर्शन हेतु बड़ी एलईडी भी लगाई गई, जहां से आसानी से गर्भ ग्रह के दर्शन श्रद्धालु द्वारा किए गए। दिन भर भक्तजनों का मंदिर में आना जाना लगा रहा तथा प्रशासन एवं पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के मध्य सुचारू एवं सरलता से बाबा बैजनाथ के दर्शन किए गए। नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा भी परिसर में सुचारू सफाई अभियान चलाया कर स्वच्छता बनाए रखी।कलेक्टर  द्वारा समय-समय पर मंदिर परिसर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा...

नदियों के त्रिवेणी संगम पर विराजे है तारकेश्वर महादेव: ग्वालियर रियासत ने करवाया था निर्माण

Image
सुसनेर। नगर से करीब 15 किलो मीटर दूर त्रिवेणी संगम पर स्थित क्षेत्र का प्रसिद्ध तारकेश्वर महादेव मंदिर श्रृद्धालुओ की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। यह क्षेत्र कभी ग्वालियर रियासत का हिस्सा था। मंदिर निर्माण के सम्बंध में मान्यता है की ग्वालियर राजघराने के श्रीमंत सरकार जीवाजीराव के द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया था। मोडी के समीप ग्राम ताखला में लखुंदर,कालीसिंध तथा भाटन नदी का त्रिवेणी संगम होने से इस स्थान का विशेष महत्व माना जाता है। श्रावणमास में इस त्रिवेणी संगम पर भक्तो की भीड उमड़ती है। इस प्राकृतिक स्थल की आकर्षक छटा पर्यटको को अपनी ओर आकर्षित करने के साथ यहा आने वाले लोगो का मनमोह रही है। त्रिवेणी संगम पर आकर मिलने वाली लखुंदर, कालीसिंध ओर भाटन तीनो नदीयो के जल का दृश्य देखते ही बनता है। सावन में पहाडी से कल- कल बहता झरना भी श्रृद्धालुओ को अपनी ओर खींचता  है। इसी संगम के समीप कालीसिंध नदी के तट पर पूर्व दिशा में तारकेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर स्थित है। मंदिर का शिवलिंग स्वयंभू होकर बडे आकार का है। शिवलिंग के चारो ओर पीतल के कवच की जलाधारी लगी हुई है। ताखला में प्रति वर्ष...

निराली है बाबा बैजनाथ की महिमा:देश भर से आते है भक्त

Image
आगर-मालवा।आगर नगर से 3 किमी दूर श्री बैजनाथ महादेव का एक ऐसा ऐतिहासिक मंदिर है, जिसका जीर्णोद्धार तत्कालीन अंग्रेज सेना के एक अधिकारी ने करवाया था। उक्त सैन्य अधिकारी की पत्नी द्वारा की गई पूजा अर्चना से प्रसन्न होकर भगवान भोलेनाथ लेडी मार्टिन की सुहाग की रक्षा हेतु अफगानिस्तान में प्रगटे और अंग्रेज अधिकारी के प्राण बचा लिए।   प्रदेश के नवगठित 51 वे जिले आगर मालवा के इतिहास में उल्लेख है कि बैजनाथ महादेव के मंदिर का जीर्णोद्धार कर्नल मार्टिन ने वर्ष 1883 में 15 हजार रुपए का चंदा कर करवाया था। इस बात का शिलालेख भी मंदिर के अग्रभाग में लगा है। उत्तर एवं दक्षिण भारतीय कलात्मक शिल्प में निर्मित श्री बैजनाथ महादेव को चमत्कारी देव माना जाता है। इसका ज्वलंत उदाहरण उस समय दिखाई दिया जब अफगानिस्तान में 130 वर्ष पहले पठानी सेना से घिरे कर्नल मार्टिन की प्राणरक्षा भगवान शिव ने की और वे सही सलामत घर लौटे। इतिहास में वर्णित है कि वर्ष 1879 में अंग्रेजों ने अफगानिस्तान पर आक्रमण कर दिया था। इस युद्ध का संचालन आगर मालवा की ब्रिटिश छावनी के लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन को सौंपा गया था। मार्टिन युद्ध ए...

आगर उपचुनाव: फिर नये चेहरे पर दांव खेलेगी भाजपा या पुरानो पर जताया जाएगा भरोसा

Image
आगर मालवा-आगर विधायक मनोहर ऊँटवाल के निधन से रिक्त हुई सीट पर होने वाले उपचुनाव में विधायक बनने वालो की फेहरिस्त बढ़ती ही जा रही है।  भाजपा से दावेदार की सूची एक अनार सौ बीमार वाली कहावत को अक्षरस: चरितार्थ कर रही है।भाजपा से एक दर्जन उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाने के लिए भोपाल से लेकर दिल्ली तक दौड़ धूप कर रहे हैं। प्रदेश में जोरा विधानसभा के साथ ही आगर  विधानसभा उपचुनाव होने कि संभावना को बल मिलते ही दावेदार सक्रिय हो गये है। सनद रहे कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में भाजपा को अपने गढ़ को बचाने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ेगी।वही दावेदारों के समीकरण भी प्रदेश अध्यक्ष पद पर नवीन ताजपोशी से गड़बड़ा गये है। लंबे समय से आगर सीट पर भाजपा का कब्जा है। मनोहर ऊँटवाल के विधायक चुने जाने के पूर्व यहां से लालजी राम मालवीय  रेखा रत्नाकर, मनोहर ऊँटवाल व गोपाल परमार भाजपा से विधायक रहे हैं। मनोहर ऊँटवाल दूसरी बार विधायक चुने गये थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में काफ़ी मुश्किल का सामना करते हुवे बेहद मामूली अंतर से जीत पाये थे।जबकि  2014 में उन्होंने शिवराज जी की दो सौगात आगर जिला और म...

उज्जैन मार्ग पर बस पेड़ से टकराई, आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

Image
आगर मालवा- आज सुबह उज्जैन मार्ग पर फिर हादसा हो गया है। यात्री बस पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में लगभग 8 यात्री घायल हुए। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। उज्जैन से आगर आ रही पल्लवी बस  क्रमांक MP 13 P 1245 पाल खेड़ी के नजदीक पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय बस के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से यह घटना घटित हुई है। घटना में 8 यात्रियों के घायल होने की सूचना है।घायलो को जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

दर्दनाक हादसा:ग्राम परसुलियाकलां में आग से बालिका की मौत,मामला रहस्यमय

Image
सुसनेर। बुधवार शाम को आग में झुलस कर युवती की  दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। यह हदयविदारक हादसा सुसनेर से करीब 8 किलोमीटर दूर ग्राम परसुलियाकलां में बुधवार की शाम के 4 बजे के लगभग घटित हुवा।पूरे घर में आग लग गई जिससे 17 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। सुचना मिलते ही पुलिस 100 डायल के साथ मोके पर पहुंची तब तक ग्रामीणो ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया और लडकी की घर से बाहर निकाला। लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। ज्योति पिता ओमप्रकाश पाटीदार उम्र 17 वर्ष निवासी परसुलियाकलां को 108 एम्बुलेंस के जरीये सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहा उसका पीएम कर शव परिजनो के सुपूर्द किया गया।पुलिस मामले की पतारशी कर रही है।