युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कल

आगर-मालवा- स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस ‘‘युवा दिवस’’ के उपलक्ष्य में कल 12 जनवरी को जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन कर योग की सामूहिक क्रियाएं की जाएगी। 
जिला मुख्यालय पर सामूहिक सूर्यनमस्कार पुरानी कृषि उपज मंडी आगर में किया जाएगा। जिसमें शासकीय-अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं, विभागों, संगठनों, पालक शिक्षक संघ, 6वीं से 12वीं तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल होंगे। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार के सात आसनो की 12 स्थितियों के क्रम को दोहराया जायेगा।जिला मुख्यालय पर आयोजित सामूहिक सूर्यनमस्कार हेतु जारी पल-प्रतिपल कार्यक्रम अनुसार 12 जनवरी को प्रातः 08ः30 बजे से प्रतिभागियों का मैदान पर एकत्रीकरण व पंक्तिबद्ध होना, प्रातः 08ः50 बजे अतिथियों को मंच पर आगमन एवं स्वागत। प्रातः 09ः00 बजे से राष्ट्रगीत, स्वामी विवेकानन्द जी की रिकार्डेड वाणी तथा सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम होगा। इसके पश्चात् आभार प्रदर्शन के साथ की कार्यक्रम का समापन होगा। 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी