उप संचालक श्रीमती गहरवाल ने ग्रहण किया जिला जनसंपर्क अधिकारी का कार्यभार
आगर-मालवा-उप संचालक श्रीमती अनुराधा गहरवाल ने सोमवार को जिला जनसम्पर्क अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। श्रीमती गहरवाल झाबुआ जिले स्थानांतरित होकर आगर-मालवा जिले में पदस्थ हुई है। कार्यालय पहुंचने पर उप संचालक श्रीमती गहरवाल का कार्यालय के रामभरोस दाधीच, अम्बाराम पांडेय, ईश्वर मालवीय, फोटोग्राफर श्रीकांत माहेश्वरी द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।