संभागायुक्त ने चाचाखेड़ी, चांदनगांव एवं खांकरी के बूथों का किया निरीक्षण
आगर-मालवा-संभागायुक्त अजीत कुमार ने शनिवार को जिले के ग्राम चाचाखेड़ी, चांदनगांव एवं खांकरी में पहुंचकर बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने संबंधित बुथो के बीएलओ से मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र अन्तर्गत आने वाले सभी पात्र व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं,उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए। जिन मतदाताओं का नाम सूची में शामिल होने से वंचित हो उनकी जानकारी एकत्रित करे तथा उनके नाम जोड़ने की कार्यवाही की जाएं। उन्होंने बीएलओ को मतदान केन्द्रों पर नाम जोड़ने,हटाने हेतु निर्धारित प्रपत्रों में दावा-आपत्ति प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार, अपर कलेक्टर एनएस राजावत, नायब तहसीलदार कानड़ एवं अन्य अधिकारी तथा बीएलओ उपस्थित थे।