रंगोली प्रतियोगिता के साथ कॉलेज में स्नेह सम्मेलन का समापन
सुसनेर। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन के अंतिम दिन रंगोली,चित्रकला,पोस्टर निर्माण, स्लोगन एवं लोकगीत प्रतियोगिताए
आयोजित की गई। जिसमें रंगोली व लोकगीत में कुमारी अंशिका जगताप प्रथम, चित्रकला में निर्मला गुहाटिया प्रथम,स्लोगन में प्रांशी पांडे प्रथम एवं पोस्टर निर्माण में निर्मला गुहाटिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस दौरान महाविद्यालयीन समस्त स्टाफ उपस्थित था। उक्त जानकारी सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा ने दी।