प्रभारी मंत्री ने एक इन्डौर एवं दो आउटडोर जिम का शुभारम्भ किया


आगर-मालवा- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल द्वारा प्रदाय एक इन्डौर मल्टी जिम (लागत 14 लाख) एवं दो आउटडोर मल्टी जिम (लागत 20 लाख) का नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक सुश्री सविता सोहाने, पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष  बाबूलाल यादव, एनएसआईयू प्रदेश अध्यक्ष विपीन वानखेड़े,वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुर्गाप्रसाद पालीवाल,पिन्टू जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ, अपर कलेक्टर  एनएस राजावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रदीप पटेल, एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सुश्री शक्ति राऊत सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण एवं जिले के नागरिक उपस्थित रहे।
इन्डौर मल्टीजिम पुरानी कृषि उपज मंडी में तथा आउटडोर जिम मास्टर कॉलोनी एवं कम्पनी गार्डन में स्थित है। इन्डोर मल्टीजिम का संचालन प्रातः 06 से 09 बजे तक एवं सायं को 04 बजे से रात्रि 07 बजे तक का रहेगा। अधिक जानकारी के कार्यालय खेल और युवा कल्याण विभाग पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में आकर संपर्क करें।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया