पहले बैठक कर बनाई घेराव की रणनीति ,बाद में फूंका पुतला

आगर मालवा-भाजपा नगर मंडल की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई।  कल 24 जनवरी 2020 को प्रदेश आह्वान पर कलेक्ट्रेट का घेराव मध्य प्रदेश कमलनाथ सरकार द्वारा भू-माफियाओं के नाम पर गरीबों पर अत्याचार,भाजपा कार्यकर्ताओं पर जुल्म,झूठे प्रकरणों में कार्यकर्ताओं को फसाना आदि विषयों को लेकर किया जा रहा है। अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष अजय जैन मारूबल्डिया ने की।उपस्तिथि वरिष्ठो ने अधिक से अधिक संख्या में आमजन को सम्मिलित करने का आव्हान किया।बैठक का संचालन रानू राज नरवाल ने किया और आभार मनीष सोलंकी पार्षद ने माना। बैठक के बाद बडौद रोड चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के पुतले पर कालिख पोतकर दहन किया।गौरतलब रहे की मंत्री जीतू पटवारी द्वारा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ अभद्रता की थी।   जगदीश गवली,कमल अग्रवाल, गोपाल कुंभकार,अशोक प्रजापत ,धर्मेंद्र गहलोत,पवन माली,दिनेश नागदीया, सुधीर जैन (भाई), आशीष शर्मा,सुनील टाक ,आशीष शर्मा, राजू भटोदरा  आदि उपस्थित थे।यह जानकारी अंकित सिंह तोमर ने दी।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया