पार्क निर्माण का नवाचार अद्भुत:यादव,ग्राम नरवल में हुवा पार्क का लोकार्पण 

आगर-मालवा-जिले की जनपद पंचायत आगर के ग्राम पंचायत नरवल में बाड़ीमाता मंदिर परिसर में 5 लाख 60 हजार रुपए की लागत से निर्मित पार्क का मंगलवार को समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया। समारोह में अतिथियों द्वारा पार्क का फीता काटकार शुभारम्भ किया।
 इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव, एनएसआईयू प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, पूर्व जनपद अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद पालीवाल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत  देवकरण गुर्जर,  निलेश पटेल, शिवप्रसाद यादव, आदि मंचासीन थे।




 कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि नरवल में सुन्दर पार्क का निर्माण कर जनपद द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया है। पार्क में बच्चों को खेलने एवं वृद्धजनों को आराम करने व बैठने हेतु अच्छी सौगात गांव को मिली है। इसका और भी सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्क बनाने से ज्यादा उसका मैन्टेनेंस रखना होता है, इसलिए पार्क में साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू रहे। ग्रामीणजन का भी दायित्व है कि वह पार्क में किसी तरह की गंदगी न करते हुए स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि गांवों में शहरों की अपेक्षा ज्यादा साफ-सफाई एवं शुद्ध हवा मिलती है। गांव विकसित होगा तो लोग शहरों की ओर प्रस्थान नहीं करेंगे। गांवों में धीरे-धीरे शहरों की तरह सभी सुविधा मुहैया होने लगेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के पार्क का निर्माण जिले के अन्य गांवों में भी करवाया जाएगा। पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री यादव ने  कहा कि नरवल में पार्क निर्माण होने से एक अच्छी सौगात गांव के नागरिकों को मिली है। इसके लिए पंचायत सरपंच धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि पार्क नवाचार की शुरूआत आज नरवल से हुई है, ऐसी व्यवस्था और भी गांवों में की जाएगी। उन्होंने कहा कि नरवल में एक गौशाला का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे गायों को सरंक्षण मिलेगा। गांवों में और विकास कार्याें की सौगत दी जाएगी। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष श्री वानखेड़े ने कहा कि गांवों में इस तरह निर्माण होना एक सराहनीय पहल है और भी गांवों का चयन कर पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जनपद सीईओ अनिल त्रिवेदी द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई। कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत के श्रीमाल ने किया तथा आभार पंचायत सरपंच  ओमप्रकाश यादव ने माना। कार्यक्रम पश्चात् अतिथियों द्वारा पार्क भ्रमण भी किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया