पानी का टैंकर डालते समय हादसा, करंट लगने से युवक की मौत
आगर मालवा- रविवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।मृतक पानी का टैंकर खाली करने गया था उसी दौरान यह हादसा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार पानी के टैंकर पर कार्य करने वाला ईश्वरसिंह सोंधिया निवासी गुरुखेड़ी रविवार को बडौद रोड स्थित अटल कालोनी में एक निर्माणधीन मकान में पानी का टैंकर खाली करने गया था। टैंकर के ऊपर चढ़कर पाईप को वापस टैंकर के ऊपर रखते समय ऊपर से निकल रही 11 केवी की लाईन से पाईप टकराते ही मृतक करंट की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है की सुल्तान पूरा के शंकर बंजारा के पानी टैंकर से पानी डालने का कार्य करता था मृतक। पुलिस मामले की जांच कर रही है।