नशा मुक्त होना चाहिए समाज,ग्वाला समाज की पुस्तक का विमोचन
आगर मालवा-राष्ट्रिय ग्वाला गवली समाज टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन एवं यदुवन्श के वेदिक
क्षत्रिय ग्वाला राष्ट्रिय पुस्तक के विमोचन के अवसर पर हरीश गवली ने कहा कि समाज नशे से मुक्त होना चाहिए।
राष्ट्रिय ग्वाला कप की विजेता टिम सुपरशिवपुरी और उपविजेता गोकुल मंदसौर रही। मेन ऑफ़ द सीरीज ओमी रियार,और मेन ऑफ़ द मेच मयंक स्वामी को दिया गया। मुख्य अथिति गुना छावनी के धनीराम एवं गणेश ग्वाल,गेन्दालाल कोकंदे,केलाश सागर विशेष अथिति अनिल कछ्वाय ब्यावर, पंकज कछ्वाय भोपाल थे। अध्यक्षता डॉ दशरथ मसनिया की।आभार ग्वाला स्पोर्ट्स के कप्तान सन्जू कछ्वाय ने माना।
यह जानकारी आयोजन समिति के प्रमुख जोगन्द्र चंदेल ने दी।