नगरीय निकाय के वार्डाें की आरक्षण की कार्यवाही 30 को
आगर-मालवा- नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन के पत्र के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार द्वारा जिले की नगरीय निकायों के वार्डाें की आरक्षण की कार्यवाही 30 जनवरी, गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही प्रातः 11 बजे से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न होगी।
कलेक्टर ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों को पत्र जारी कर स्वयं अथवा प्रतिनिधि को निर्धारित आरक्षण कार्यवाही में समय पर उपस्थित रहने को कहा गया है।