मतदान करना हमारा अधिकार एवं कर्तव्य हैं, सभी चुनावों मे मतदान करें:जिलाधीश
आगर-मालवा-10 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया। जिले के सभी शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रातः 11 बजे से मतदाताओं को सभी निर्वाचन मे निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर कम्पनी गार्डन आगर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। जिसका शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अभिलाषा श्रीवास्तव द्वारा सस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। समारोह में अतिथियों द्वारा वर्षभर मे स्वीप गतिविधियों एवं निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नये मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं को मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एनएस राजावत, एसडीएम आगर महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीएम सुसनेर मनीष जैन, संयुक्त कलेक्टर अवधेश शर्मा, जिला योजना अधिकारी सुनील चैहान सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, बीएलओ आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के समारोह को मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री कुमार ने सम्बोधित करते हुए उपस्थितजनों से कहा कि मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य है। एक मतदाता के सभी कर्तव्यों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मतदान हैं। इसलिए सभी निर्वाचनों में प्रत्येक मतदाताओं को निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन मे आएं मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने उपस्थितजनों से कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों को मताधिकार का महत्व बताएं तथा उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करें ताकि शत्प्रतिशत् मतदान हो सके।
अपर कलेक्टर श्री राजावत ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया गया। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता लाने से जिले में विधानसभा एवं लोकसभा दोनों में निर्वाचनों में मतदात प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये प्रत्येक मतदाता को अपने मतदान के प्रति जागरूक रहते हुए सभी निर्वाचन में अपने मतदान का उपयोग करना होगा। कार्यक्रम को प्रो. शशिप्रभा जैन ने भी सम्बोधित कर मतदाताओं की जागरूकता हेतु आयोजित स्वीप गतिविधियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप नोडल अधिकारी जिला प्रबंधक एमपी एग्रो ओपी विजयवर्गीय ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला योजना अधिकारी डाॅ. सुनील चैहान द्वारा किया गया।
शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को ‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रित परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ की शपथ दिलाई गई।