खैर की लकड़ी से भरा वाहन व मशीन जप्त

आगर मालवा-पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एएसपी व एसडीओपी के मार्गदर्शन में सुसनेर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम सुसनेर के उप निरीक्षक आलोक पटेरिया, उप निरीक्षक कमलेश चौहान, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह,आरक्षक त्रिलोक गोयल,पदम, सतीश वर्मा द्वारा खैर की लकड़ी का अवैध परिवहन करते जगदीश पिता प्रभु लाल डांगी निवासी कमला खेड़ी थाना सोयत एवं तूफान पिता घनश्याम भील निवासी रायपुर जिला झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से पिकअप वाहन क्रमांक MP 42 G 0969 एवं करीबन 40 क्विंटल खैर की लकड़ी,कटर मशीन जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 भादवि व 16 मध्यप्रदेश वन उपज व्यापार विनियमन 1969 का कायम किया गया है।


 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया