ग्रामीण मंडल ने तनोडिया में फुका पुतला
तनोडिया। ग्रामीण मंडल के नगर तनोडिया में भी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ की गई अभद्रता के लिए म.प्र. के मंत्री जीतू पटवारी का पुतला दहन कर आक्रोश प्रकट किया।इस दौरान पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय,सेवाराम आंजना,मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण यादव, बहादुरसिंह राठौर,महिपालसिंह राठौर,गिरीश परमार,विजेन्द्रसिंह राठौर,संजय यादव,कल्याणसिंह जौधाणा,मेरबानसिंह चौहान, बनेसिंह राठौर,गोपाल टेलर, जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया,विजयपालसिंह राठौर,कालुसिंह यादव,पवन जाधव,नरेन्द्र यादव,लखन केलकर आदि कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।