छोटे भाई के पुलिस में चयन होने पर बड़े भाई ने विद्यालय में दिया 21 हजार का चेक
सुसनेर। शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल मोड़ी के गांव पायली विद्यार्थी मनोज कुमार मालवीय ने वर्ष 2011-12 में अध्ययन कर विगत वर्ष मध्य प्रदेश पुलिस में चयनित होने की सफलता प्राप्त की। उनके परिवार मैं यह पहला व्यक्ति शासकीय नौकरी में लगा है इस खुशी में उनके बड़े भाई कैलाश चंद मालवीय ने हायर सेकेंडरी स्कूल मोड़ी में 21 हजार रूपये का चेक स्कूल प्रबंधन को दिया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य राणा महेंद्र सिंह, आशीष जैन, गिरिराज बंसिया, श्याम सुंदर पाटीदार ,जगदीश गोठी, अनिल बंसिया, सिद्धनाथ भाटिया, बाबूलाल मीणा, दिनेश मालवीय, गिरीराज बंसिया, दिलीप जैन, रामलाल बगड़ावत मौजूद थे।