बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के भतीजे शाहजादा अब्दुल तैय्यब भाई साहेब का नगर आगमन

आगर मालवा- बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के भतीजे शाहजादा अब्दुल तैय्यब भाई साहेब का नगर आगमन सोमवार को दोपहर दो बजे आगर में हुआ, इस दौरान समाज के युवाओं एवं पुलिस थाना आगर के जवानों द्वारा शाहजादे साहब की आगवानी छावनी नाके से वाहन रैली के माध्यम से छावनि से हाटपुरा स्थित बोहरा बाखल तक कि।शाहजादे साहेब ने मस्जिद में समाजजनों को प्रवचन दिए व समाजजनों व देशवासियो के लिए दुआए की।इसके पश्चात शाहजादे साहेब ने नगर के बोहरा व्यवसायी शब्बीर भाई बैग वाले के यहाँ भोज किया व उसके बाद समाज के 11 घरों के समाजजनों द्वारा शाहजादे साहेब की आगवानी अपने अपने घरों में की।इस दौरान नगर के कई जनप्रतिनिधियो ने शहजादे साहेब का स्वागत कर दर्शन लाभ लिया।इस अवसर पर समाज के सदर मुल्ला शब्बीर भाई, यूसुफ लोहवाला, हुसैन हैदरी, मोइज सैफी, अली आमिर सैफी, अदनान सैफी सहित समाजजन उपस्थित थे।यह जानकारी बोहरा समाज आगर के सचिव हुसैन सैफी ने दी।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी