बेमौसम बारिश से बदली पारे की रंगत


आगर मालवा- आज अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह भी हल्की बूंदाबांदी हुई थी। वहीं शाम को बादल उमड़-घुमड़ आए और सड़कों पर पानी बह निकला।बेमौसम बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है।पिछले 2 दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई थी। दिन में मौसम गरम रह रहा था जबकि शाम को ठंड महसूस की जा रही थी। इसी बीच आज बुधवार सुबह बूंदाबांदी से मौसम अचानक बदल गया आसमान में दिनभर बादलों का जमावड़ा बना रहा। शाम करीब 5:30 बजे जोरदार बारिश हुई और देखते-देखते सड़कों पर पानी बह निकला। तनोडिया में भी बारिश के समाचार है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी