बस व टैंकर में भिड़ंत एक दर्जन से ज्यादा घायल
आगर मालवा- शनिवार शाम को सुसनेर मार्ग पर फिर हादसा हो गया। बस और टैंकर की टक्कर में एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार सुसनेर रोड पर मोयाखेड़ा जोड़ के पास बस आगे चल रहे टैंकर में जा घुसी।बताया जा रहा है की बस के आगे चल रहे टैंकर के सामने अचानक भेस आ जाने से टैंकर चाक ने ब्रेक लगा दिए और पीछे चल रही बस टकरा गई। हादसे में 1 दर्जन ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है।घटना स्थल पर पहुची डायल 100 व अन्य वाहन से घायलो को जिला चिकित्सालय पहुचाया गया है।