आगर में आयोजित होगा सम्मान समाहरो, बैठक में हुई चर्चा
बड़ौद-माँ कमल कालिका माता मंदिर कलमोई में अखिल विश्व क्षत्रिय महासभा संगठन की बैठक आयोजित की गई।
बैठक मे मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंदसिंह राजपुत थे। शुभारंभ महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।जिसमें ग्राम संपादक की नियुक्ति को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक मैं चाँदनगांव से जितेंद्रसिंह तोमर, ग् कलमोई से भूपेंद्रसिंह,बटावदा से विनोद राजपुत के नाम पर सहमति बनी। अखिल विश्व क्षत्रिय महासभा के बैनर तले 16 फरवरी को आगर मालवा में राजपुत सम्मान समारोह कार्यक्रम अयोजित करने पर भी चर्चा की गई।