पत्रकार गणेश शर्मा का दुःखद निधन
आगर मालवा-पत्रकार साथी गणेश शर्मा का मंगलवार रात को हदयघात से दुःखद निधन हो गया। वे वरिष्ठ पत्रकार ब्रज शास्त्री के अनुज थे। बुधवार सुबह 10:30 बजे अंतिम यात्रा उनके स्व निवास ब्राह्मण गली हाटपूरा से निकली।उनके पुत्र रॉबिन ने मुखाग्नि दी। वे पत्रकारिता में करीब 30 वर्षो से भी ज्यादा समय से सक्रिय थे। युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहते 20 वर्ष पहले पत्रकारिता में प्रवेश करने वाले युवाओं के हितों की वे हमेशा आवाज उठाते रहे।