वर्ष 2020: मूलांक 8 का वार्षिकफल


जिन लोगों का जन्म महीने की 8, 17, या फिर 26 तारीख को होता है, उनका मूलांक 8 होता है। इस मूलांक का स्वामी ग्रह शनि है। ऐसे व्यक्ति कम बोलने वाले होते हैं। लेकिन इनकी एकाग्र क्षमता काफी अच्छी होती है। इस मूलांक के जातक धीरे-धीरे कामयाबी की सीढ़ियों पर चढ़ते हैं। ये किसी एक विषय में जानकार होते हैं। अंक ज्योतिष 2020 की भविष्यवाणी के अनुसार, यह वर्ष आपके लिए सामान्य है। मिलेजुले परिणाम मिलेंगे। कार्य क्षेत्र में तरक्की के लिए अधिक प्रयास करने होंगे। यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो इस वर्ष आपको मुनाफा होगा लेकिन उस मुनाफे से आप अधिक संतुष्ट नहीं होंगे। आर्थिक जीवन में अच्छे परिणाम मिलेंगे। आमदनी अच्छी होगी परंतु उस अनुपात में आपके खर्चों में भी वृद्धि होने की प्रबल संभावना रहेगी। पारिवारिक जीवन में ख़ुशियां आएंगी। घर पर कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। कार्य के साथ-साथ खुद के लिए भी समय निकालें और अपनी सेहत पर ध्यान दें। यह वर्ष इनके जीवन के बहुत महत्वपूर्ण वर्ष सिद्ध होंगे। मूलांक 8 के सहयोगी अंक हैं 2 तथा 4 ।। यदि ये लकड़ी, लोहे, कोयले, खनन, तेल या पुराकालीन चीजों के व्यवसाय से जुड़े हैं तो उक्त वर्ष इनके लिए अधिक अनुकूल सिद्ध होंगे। इनके लिए कैलेंडर वर्ष का फरवरी, अप्रैल, अगस्त, या नवंबर महीना भी राहत देने वाला होगा।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया