थाना प्रभारी तिवारी का स्थानांतरण निरस्त
आगर मालवा-आगर थाना प्रभारी अजित तिवारी का स्थानांतरण खंडवा से निरस्त कर यथावत आगर किया गया।आज पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी हुवे आदेश में उन्हें पुनः आगर पदस्थ किया गया।सनद रहे कि कुछ दिनों पूर्व ही उनका स्थानांतरण आगर से खंडवा किया गया था।