सूर्य ग्रहण का असर: आगर के अधिपति बाबा बैजनाथ 11:45 के बाद देंगे दर्शन
आगर मालवा-आज वर्ष के आखिरी सूर्य ग्रहण के कारण आगर के अधिपति बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन 11:45 बजे के बाद ही संभव हो सकेंगे।ग्रहण के चलते बुधवार रात 8:00 बजे से मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे। मंदिर के नोडल अधिकारी राजेश सरवटे ने बताया कि गुरुवार को ग्रहण के मोक्ष काल के बाद ही भक्तगण बाबा के दर्शन हेतु पहुँचे।