सहज संवाद से बदलने लगा है पुलिस का चेहरा ,तनोडिया में आमजन से रूबरू हुई पुलिस कप्तान
तनोड़िया- पुलिस सहायता केंद्र पर शनिवार शाम को पुलिस कप्तान ने आमजन के साथ संवाद कर नागरिकों से समस्याओ की जानकारी लेकर विभाग कि शिकायत को भी सुना।
आम तोर पर पुलिस की इस तरह की सकारात्मक छवि कम ही देखने को मिलती है।किंतु आगर जिले में जबसे पुलिस अधीक्षक के पद पर सविता सोहने की पदस्थी हुई है। पुलिस की रंगत ही बदल गई है। पुलिसिया छबी से हट कर समस्याओं को सुनने व उनका निराकरण करने की कला में माहिर पुलिस कप्तान से आमजन आसानी से मिलकर अपनी समस्या से अवगत करवा सकते है। शनिवार को तनोडिया के जनसंवाद कार्यक्रम में
बस स्टैंड पर दिन में कई बार जाम से निजात दिलाने में दो आरक्षकों की तैनाती किये जाने के आदेश दिए।साथ ही रात्रि गश्त के लिए ग्राम रक्षा समिति व पुलिस स्टाप के सदस्यों को सक्रियता के साथ गश्त किये जाने की बात कही।इस अवसर पर नरेंद्र सिंह राठौर,धर्मेंद्र पालीवाल, अर्जुन सिंह राठौर,कु.भावना राठौर,दिलीपसिंह केलवा,भरत जायसवाल,महेश कुमार मित्तल, गिरीश परमार,करनीसेना के विश्वराजसिंह राठौर,डा.कमलकिशोर रावल,कालुसिंह फौजी,भवंरसिंह राठौर,लतीफ मुलतानी,गजराजसिंह राठौर, जितेन्द्रसिंह राठौर, आदि उपस्थित थे।संचालन ओमप्रकाश शर्मा ने किया व आभार चौकी प्रभारी पीएन शर्मा ने माना।