महावीर सेवा समिति ने गरीबो को बाटा भोजन
आगर मालवा-गुरुवार को अमावस्या पर महावीर सेवा समिति द्वारा नेमिचंद रामसिन्हा
की पुण्य स्मृति में दिव्यांग बच्चो,निशक्तजनों के साथ जिला अस्पताल व गरीब बस्तियों में जाकर भोजन वितरित किया गया।इस बार के लाभार्थी विमल,विजय,वीरेंद्र व रामसिन्हा परिवार रहा।सनद रहे कि महावीर सेवा सामिति अन्न दान महादान के तहद प्रति अमावस्या को भोजन का वितरण करती है।