कृषि विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के लिए किसान संघ ने खोला मोर्चा
आगर मालवा-कृषि उपसंचालक आर.पी.कनेरिया द्वारा किसानों, भारतीय किसान संघ और उनके एक नेता को लेकर दिए गए विवादित बयान का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। आज किसान संघ ने पत्रकार वार्ता कर कनेरिया के खिलाफ कार्यवाही कि मांग की है
भारतीय किसान संघ ने आगर जिला मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर आर. पी. कनेरिया पर कार्यवाही की मांग की है।
जिलाधीश को शिकायती आवेदन देकर अधिकारी के खिलाफ 7 दिवस के दौरान कार्यवाही की मांग की है।नियत समय पर कार्यवाही ना होने पर किसान संघ द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई । सनद रहे कि विगत दिनों सुसनेर विकास खंड में आयोजित कृषि आदान विक्रेता संघ के आयोजन में आर.पी. कनेरिया ने किसानों, किसान संघ और उसके एक नेता को लेकर आपत्तिजनक बाते कही थी।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही खासा आक्रोश था।जबकि अधिकारी वीडियो में काट छाट उनकी छबि खराब करने बात कह रहे है।