कानड़ मंडल अध्यक्ष ने किया सांसद का स्वागत
आगर मालवा-सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का देवास स्थित कार्यालय पर कानड़ मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल द्वारा शाल, सरोफा बांधकर स्वागत किया गया साथ में देवास जिला भाजपा महामंत्री फूल सिंह चावड़ा का भी स्वागत किया गया। सांसद को बाबा बैजनाथ की तस्वीर भी भेंट की गई। इस अवसर पर आगर के पूर्व विधायक लालजी राम मालवीय एवं आगर ग्रामीण मंडल के पूर्व अध्यक्ष भेरू सिंह चौहान भी उपस्थित थे