ज्योतिष विचार मंच का वार्षिक मिलन समाहरो आयोजित
उज्जैन - रविवार को "ज्योतिष विचार मंच" समूह का वार्षिक सामूहिक मिलन वार्षिक सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ ।लगभग 200 पंजीकृत विद्वानों ने इस भव्य, सुन्दर आयोजन में भाग लिया।सभी आये हुए विद्वान अतिथियों का माला पहनाकर एवम तिलक लगाकर स्वागत किया गया।सुबह लगभग 11 बजे उदघाटन सत्र की औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।
भोपाल से आये JVM सरक्षक एम.एस. श्रीवास्तव एवम डॉक्टर सर्वेश्वर शर्मा और JVM की उज्जैन शाखा की संरक्षिका श्रीमती सुकीर्ति व्यास के साथ मंचासीन अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया।इस अवसर पर अपनी अपनी प्रतिभा दिखाकर समूह की मासिक ज्ञान वर्धक प्रतियोगिता के विजेताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच पर ज्योतिष विचार मंच की सभी शाखाओं द्वारा अनेक सूक्ष्म सम्मान भी हुए।इंदौर से शिव मेहता एवम नीमच से आए पंचांगकर्ता पण्डित भागीरथ जोशी ने मंचासीन अतिथियों का सम्मान किया गया।
सभी मंचस्थ अतिथियों को सिद्ध मंगल यंत्र,माँ भादवामाता पंचांग भेंट गया।इसके पश्चात सभी आगन्तुक विद्वान अतिथियों ने अपना अपना परिचय देकर अपनी अपनी योग्यता आदि के सम्बंध में जानकारी दी।इस अवसर पर ज्योतिष विचार मंच की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भी सम्पन्न हुआ जिसमे लगभग 40 विद्वानों के शोधपरक लेखों को शामिल किया गया हैं।अंतिम ओर समापन सत्र में सभी उपस्थित आगन्तुक विद्वानों के स्मृति चिन्ह, स्मारिका एवम वर्ष 2020 का केलेण्डर भेंट किया गया।2020 का यह केलेण्डर पण्डित दयानन्द शास्त्री द्वारा सभी विद्वानों को उपलब्ध करवाया गया।
JVM की उज्जैन शाखा की संरक्षिका श्रीमती सुकीर्ति व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया गया।मंच संचालन पंडित राहुल भारद्वाज ने किया।