हनुमान मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण कर बना दी दुकाने, ज्ञापन दिया
सुसनेर। नगर के सोयत मार्ग स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग को लेकर मंदिर समिति ने शुक्रवार को सुसनेर एसडीएम मनीष जैन को ज्ञापन सोपा । ज्ञापन के माध्यम से समिति के सदस्यो ने एसडीएम को बताया कि जमीन पर कुछ लोगो के द्वारा कब्जा किया जाकर उस पर पक्की दुकानों का निर्माण करके किराये पर दे दी गई है। मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण होने के कारण मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रम करने के लिए कोई जगह नहीं बची है। इस वजह से मंदिर परिसर में फेले अतिक्रमण को हटाया जाए। समिति के भगवती प्रसाद मोदी ने एसडीएम से कहां कि पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ मुहिम प्रशासन के द्वारा चलाई जा रही है, इसके मद्देनजर सोयत रोड पर स्थित हनुमान मंदिर को भी अतिक्रमण से मुक्त करने की कारवाई प्रशासन द्वारा कि जाए। ताकि मंदिर परिसर सुरक्षित हो सके। उक्त लोगो के द्वारा मंदिर के सामने ही शोचालयो का निर्माण भी कर दिया है इस वजह से मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं काे भी काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। इस सम्बंध में एसडीएम मनीष जैन ने कहां कि सोयत रोड पर चिंताहरण हनुमान मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर मंदिर समिति ने ज्ञापन सोपा है, जांच तहसीलदार सुसनेर को सोपी है। यदि मंदिर वास्विकता में अतिक्रमण पाया जाता है तो जांच के उपरान्त नियमानुसार कारवाई की जाएगी। इस अवसर पर मंदिर समिति के सुनिल शर्मा, अमित शर्मा, भगवतीप्रसाद शर्मा, दिनेश कानुडिया, दीपक राठाैर, राहुल नागदिया मौजूद थे।