दूधिया रोशनी से जगमगायेगा आंतरिक फोरलेन

आगर मालवा- नगर को नहीं सौगात मिलने वाली है  4 किलोमीटर का फोरलेन दूधिया रोशनी से जगमगाता हुआ नजर आएगा ।
 नगर पालिका अध्य्क्ष प्रतीनिधी  पिन्टू जयसवाल ने बताया कि नगर में इंदौर-कोटा फोरलेन रोड के डिवाइडर पर 1 करोड़ 68 लाख की लागत से सेंट्रल लाइटिंग का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है। सुसनेर रोड से ट्यूबलर पोल खड़े होने प्रारंभ किये गए है।15 दिन में कार्य पूर्ण हो जाएगा। 4 किलोमीटर के मार्ग पर 200 पोल और 3 हाईमास्ट लगेंगे 400 एलईडी की दूधिया रोशनी से फोरलेन जगमगाएगा।


 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया