दूधिया रोशनी से जगमगायेगा आंतरिक फोरलेन
आगर मालवा- नगर को नहीं सौगात मिलने वाली है 4 किलोमीटर का फोरलेन दूधिया रोशनी से जगमगाता हुआ नजर आएगा ।
नगर पालिका अध्य्क्ष प्रतीनिधी पिन्टू जयसवाल ने बताया कि नगर में इंदौर-कोटा फोरलेन रोड के डिवाइडर पर 1 करोड़ 68 लाख की लागत से सेंट्रल लाइटिंग का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है। सुसनेर रोड से ट्यूबलर पोल खड़े होने प्रारंभ किये गए है।15 दिन में कार्य पूर्ण हो जाएगा। 4 किलोमीटर के मार्ग पर 200 पोल और 3 हाईमास्ट लगेंगे 400 एलईडी की दूधिया रोशनी से फोरलेन जगमगाएगा।