डोंगरगांव चोरी:लॉकर की सुरक्षा व पुलिस की जागरूकता से पकड़ा गया अपराधी

आगर मालवा- डोंगरगांव में हुई चोरी के मामले में खेत पर काम करने वाला हाली ही चोर निकला।
शनिवार को पुलिस कप्तान सविता सोहाने ने जानकारी देते हुवे बताया कि 10 दिन पहले डोंगरगांव के रामदयाल शर्मा के घर से 77 हजार नगद व 7 लाख के गहने चोरी हो गए थे।शर्मा ने अपने घर मे गहने रखने के लिए किचन में लॉकर बनवा रखा था। जिसकी सुरक्षा काफी तगड़ी थी। हर कोई यह अंदाजा नही लगा सकता था कि लॉकर कहा है। लॉकर को खोलने के लिए पहले टाइल्स हटानी पड़ती है। तीन लेयर हटाने के बाद ही उसे खोल पाना संभव था। लिहाजा पुलिस को किसी जानकार पर शक था। क्योंकि अनजान व्यक्ति लॉकर को नही खोल सकता है।पुलिस ने रामदयाल के हाली सांवलिया पिता भेरूलाल से पूछताछ की तो वह टूट गया।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी