भाजपा का खेत धरना आंदोलन कल

आगर मालवा-भाजपा किसानों की समस्या को लेकर कल शनिवार को जिले एवं मंडल स्तर पर खेत धरना आंदोलन करेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप सकलेचा ने बताया कि यह धरना प्रदेश व्यापी है,वहीं जिले में 9 मंडलों में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान खेतों के किनारे एवं सहकारी समितियों के परिसर में भी धरना के आयोजन होंगे। श्री सकलेचा ने बताया कि प्रदेश सरकार बनने के बाद से ही किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है। सबसे पहले दो लाख रुपए तक के ऋण माफी में उसे उलझाया और ऋण माफ नहीं किए।इसके बाद केंद्र से मिलने वाली छह हजार रुपए की सम्मान निधि की सूची नहीं भेजी जा रहीं हैं।इन दिनों किसान युरिया की समस्या से परेशान है। जबकि केंद्र से राज्य सरकार को पर्याप्त  मात्रा में युरिया दिया गया है। उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिए है कि धरने में अधिक से अधिक संख्या में किसानों को जुटा कर प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों से अवगत कराएं।जानकारी मीडिया प्रभारी महेश शर्मा ने दी।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी