अब वन विभाग ने दिखाई सख्ती, लकड़ी से भरा ट्रक जप्त


सुसनेर। प्रशासन द्वारा माफियाओं के विरूद्ध शुरू किए गए अभियान के साथ ही अब वन विभाग ने भी वन माफियाओं पर कारवाई करना शुरू कर दी है। सोमवार रात्रि में ग्राम गुदरावन से खैर की लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुएं वाहन क्रमांक MP70G0308  ट्रक को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है। वन विभाग की टीम ने मोके से पकडे गए ड्रायवर राजाराम पिता बाबुलाल निवासी गवलीपूरा नलखेड़ा को न्यायाल के समक्ष पेश किया है।  इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी रितु चौधरी के साथ परिक्षेत्र सहायक नलखेड़ा पी एल खाटकी, बीट प्रभारी प्रदीप मंडलोई, वनरक्षक कन्हैया लाल परमार , संजय गौर, कमलसिंह मालवीय, देवेन्द्र सिंह मंगोरिया , दिलीप सिंह चौहान,  की महतवपूर्ण भूमिका रही।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया