अब वन विभाग ने दिखाई सख्ती, लकड़ी से भरा ट्रक जप्त
सुसनेर। प्रशासन द्वारा माफियाओं के विरूद्ध शुरू किए गए अभियान के साथ ही अब वन विभाग ने भी वन माफियाओं पर कारवाई करना शुरू कर दी है। सोमवार रात्रि में ग्राम गुदरावन से खैर की लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुएं वाहन क्रमांक MP70G0308 ट्रक को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है। वन विभाग की टीम ने मोके से पकडे गए ड्रायवर राजाराम पिता बाबुलाल निवासी गवलीपूरा नलखेड़ा को न्यायाल के समक्ष पेश किया है। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी रितु चौधरी के साथ परिक्षेत्र सहायक नलखेड़ा पी एल खाटकी, बीट प्रभारी प्रदीप मंडलोई, वनरक्षक कन्हैया लाल परमार , संजय गौर, कमलसिंह मालवीय, देवेन्द्र सिंह मंगोरिया , दिलीप सिंह चौहान, की महतवपूर्ण भूमिका रही।