आंइस्टीन स्कूल में खेल प्रतियोगिता आयोजित,आर्यभट्ट हाउस विजेता
आगर मालवा-स्थानीय दी आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के आर्यभट्ट हाउस,प्रतिभा हाउस,टीचर्स इलेवन ने सहभागिता की। क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आर्यभट्ट हाउस विजेता रहा।पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिभा हाउस ने 10ओवर में 54 रन बनाये।आर्यभट्ट टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। प्रवीण यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।विजेता एवं उपविजेता टीम को विद्यालय परिवार ने पुरस्कृत किया।इसी प्रकार विद्यालय में बैडमिंटन,शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।फाइनल मुकाबले मंगलवार को आयोजित किए जाएंगे।उक्त प्रतियोगिता अर्जुन यादव,संजय भंसाली,शिला गवली,आयुषी सक्सेना ने संपन्न कराई जानकारी पवन शर्मा ने दी।