आगर माहेश्वरी समाज ने रूनिजा में बजाया विजय श्री का डंका



आगर मालवा- उज्जैन जिले के रूनिजा (बड़नगर) में माहेश्वरी सभा के चुनाव में आगर माहेश्वरी समाज ने इंदौर और अन्य बडे शहरो के प्रत्याक्षियो को पछाडते हुये दो महत्वपूर्ण पदों पर विजयी पताका फहराकर आगर माहेश्वरी समाज का नाम रोशन किया।निवर्तमान जिलाध्यक्ष विनय मालानी प्रदेश उपाध्यक्ष के पद के लिये निर्विरोध चुने गये।और पंकज अटल ने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुये त्रिकोणीय मुकाबले मे शानदार जीत दर्ज की है।
  जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी,प्रदेश कार्य समिति सदस्य चतुर्भुज माहेश्वरी,आगर समाज अध्यक्ष रामप्रसाद अटल,प्रदेश प्रतिनिधि महेश माहेश्वरी,जिला सचिव गिरीश मालानी,उपाध्यक्ष मनीष गिलडा,सहसचिव विपिन मुंदडा, संगठन मंत्री घनश्याम मालानी,राजेश मेंहरा, प्रवीण मुंदड़ा सहित आगर के सभी समाजजनो ने हर्ष व्यक्त करते हुये बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित की।स्थानिय मीडिया प्रभारी श्रीकांत गिलडा ने उक्त जानकारी दी।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया