30 दिसंबर को बडौद में सजेगा लखदातार का दरबार
आगर मालवा- खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन गांधी चौक में 30 दिसंबर को होगा।बडौद के श्याम प्रेमी आयोजन को लेकर तैयारी में जुटे हुए है।मक्सी के भजन गायक बंटी सोनी ब श्रद्धा भाव पूरित भजन अमृत रस प्रवाह से बाबा को रिझाएंगे।भजन संध्या शाम शाम 7:30 बजे शुरू होकर प्रभु इच्छा तक चलेगी। श्याम भजन संध्या में में अलौकिक ज्योत दर्शक,मनभावन श्रंगार,इंत्र वर्षा की जाएगी।आयोजन मंडल ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली।