10 हजार का इनामी बदमाश धराया:किराना व्यपारी पर चलाई थी गोली
आगर मालवा-कानड़ में किराना व्यपारी सुनील चौहान को कट्टे से गोली मारने के मामले में फरार मुख्य आरोपी देवकरण पिता प्रभु लाल गुर्जर निवासी सिंगाबाद को कानड़ पुलिस ने शिवगढ़ बलडी की घाटी के जंगलों से पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक जीबी सुमन के नेतृत्व में गठित टीम को मिली सफलता।