सेवादल का ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित

आगर मालवा- सेवादल के नियमित कार्यक्रम के तहत  माह के अंतिम आज रविवार को   प्रातः 10:30बजे ध्वजारोहण विजय स्तंभ पर किया गया ।ध्वज वंदन  किसान कांग्रेस  के प्रदेश उपाध्यक्ष   हीरालाल  यादव ने किया ।अध्यक्षता  सेवादल जिला अध्यक्ष अनिल सोलंकी ने की।   कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष  निलेश  पटेल,सेवादल की प्रदेश सचिव नफीसा परवीन, प्रदेश सचिव  मेहरून बी,  महिला सेवा दल जिला अध्यक्ष लीला देवी,  सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष  घनश्याम माली,चिकित्सा  प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गबरु मुल्तानी, रऊफभाई मुल्तानी , इन्दूबाला बिलरवान, अनीता शर्मा, संतोष नायक, पारस दादा  जैन, मोहनलाल  कारपेंटर , जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी, सेवा दल के समस्त पदाधिकारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी