मृत एसआई का हो गया स्थानांतरण
आगर मालवा- जिले के मृत एसआई का गुरुवार रात जारी हुई सूची में स्थानांतरण कर दिया गया।जबकि कुछ दिन पूर्व ही उनकी मौत हो चुकी है।
गुरुवार रात को पुलिस मुख्यालय से जारी तबादला आदेश को देखकर महकमे के कई लोग चोक गए। जिले के
सोयत में पदस्थ रहे छोटेलाल तोमर की ब्लड कैसंर की वजह से 12 नवंबर को देहांत हो गया था। बताया जा रहा है की पिछले करीब 3 माह से वे अवकाश पर थे और
ग्वालियर में उनका इलाज़ चल रहा था। गुरुवार रात जारी हुई सूची में 77 वे क्रम पर श्री तोमर का नाम अंकित है। उनका स्थानांतरण आगर से ग्वालियर किया गया है।