महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडनिस ने की थी माँ बगलामुखी की पूजा
आगर मालवा- देवेंद्र फडणवीस को मिला माँ बगलामुखी का आशीर्वाद, मुख्यमंत्री बनने से पूर्व देवेंद्र फडणवीस ने सपत्नीक किया था हवन, माँ बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा के पंडितों ने कल देर रात कराया था हवन, मुम्बई में निज निवास पर किया था हवन, 17नवम्बर को फडणवीस की बहन भी पहुँची थी माँ बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा।